technoly

technoly

technoly

technoly

technoly

technoly

technoly

technoly

technoly

technoly

IRTCT Computer Operator Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए IRTCT में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर , ऐसे करें अप्लाई

By SHIVMANGAL

Published on:

IRTCT Computer Operator Recruitment 2024: आईआरसीटीसी सरकार की एक कंपनी है जो भारतीय रेलवे के लिए टिकट, खानपान और अन्य सुविधाएं प्रदान करता है। IRTCT के द्वारा IRCTC/South Zone/Chennai के अंतर्गत अप्रेंटिस की जॉब निकाली गई है। अगर आप आईआरसीटीसी में अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं तो यह सब आपके लिए बहुत ही शानदार अवसर है इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है इसके अलावा उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ‘Computer Operator and Programming Assistant (COPA)’ में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

IRTCT अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 4 दिसंबर 2024 से भरे जा रहे हैं और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन फार्म के आधिकारिक वेबसाइट https://www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।

IRTCT Computer Operator Recruitment 2024 • Qualifications • Salary • Selection Process • Notification • Apply Online

IRTCT Computer Operator Recruitment Post Details 2024

IRTCT अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2024 , के अंतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ट्रेड के लिए कुल 8 पद पर भारती का आयोजन किया गया है, आईआरसीटीसी ने इसके लिए Engagement of‘APPRENTICE’ in Trade ‘Computer Operator and Programming Assistant (COPA)’ at IRCTC/South Zone/Chenna नोटिफिकेशन जारी किया है।

IRTCT Computer Operator Apprentice Recruitment Educational Eligibility 2024

  • इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विद्यालय या बोर्ड से 50% अंक के साथ 10वीं यानी मैट्रिक पास होना चाहिए।
  • इसके अलावा उम्मीदवार के पास NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से ‘Computer Operator and Programming Assistant (COPA)’ में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

IRTCT Computer Operator Apprentice Recruitment Age Limit 2024

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 15 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • ऐसे उम्मीदवार जो आरक्षित वर्ग की केटेगरी से आते हैं उन्हें भर्ती के नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
  • SC , ST को 5 वर्ष की छूट, ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट, Ex- Service Man और दिव्यांग को 10 वर्ष की छूट दी गई है।

IRTCT Computer Operator Apprentice Recruitment Selection Process 2024

IRTCT अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2024 के लिए उम्मीदवार का सिलेक्शन बिना किसी लिखित परीक्षा डायरेक्ट दसवीं कक्षा के अंक प्रमाण पत्र के द्वारा तैयार की गई मेरिट के आधार पर किया जाएगा, मेरिट में सिलेक्टेड कैंडिडेट का डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा।

IRTCT Computer Operator Apprentice Recruitment Stipend 2024

Important Documents

IRTCT अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

  • Aadhaar Card
  • Mobile Number
  • E-mail ID
  • 10th मार्कशीट
  • ITI सर्टिफिकेट
  • Caste Certificate
  • Rasidence Certificate (निवास प्रमाण पत्र)
  • Passport Size Photo
  • Applicant Name & Signature

IRTCT Computer Operator Apprentice Recruitment Application Process

  • आईआरसीटीसी अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले पोर्टल https://www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं।
  • पोर्टल पर जाने के बाद खुद का रजिस्ट्रेशन करें।
  • यहां पर अब अप्रेंटिसशिप सर्च करें।
  • Apply For Opportunity पर क्लिक करके आवेदन करें।

उपर्युक्त भर्ती की जानकारी IRTCT Computer Operator & Programing Assistant Apprentice Recruitment 2024 Official Notification ( विज्ञापन ) के आधार पर सरल और संक्षिप्त भाषा में दी गई है, इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

Leave a Comment