technoly

technoly

technoly

technoly

technoly

technoly

technoly

technoly

technoly

technoly

PAN 2.0 Apply Process 2024: QR कोड वाले पैन कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई, बिल्कुल आसान तरीका

By SHIVMANGAL

Published on:

PAN 2.0 Apply Process 2024: सरकार के द्वारा पिछले कुछ दिनों पहले पैन 2.0 प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत पैन कार्ड को लेकर कुछ बड़े बदलाव किए जा रहे हैं, जिसमें पैन कार्ड की सिक्योरिटी को और बेहतर बनाया गया, साथ ही साथ इसके लिए पैन कार्ड में एक डायनेमिक QR कोड का भी अब से उपयोग किया जाएगा। इस डायनेमिक QR कोड का उपयोग करने से पैन कार्ड की सिक्योरिटी और भी मजबूत होगी क्योंकि समय के साथ पैन कार्ड होल्डर का डाटा भी अपडेट होती रहेगी।

अगर आपका भी मन है क्यूआर कोड वाला पैन कार्ड प्राप्त करने का तो आप आसानी से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ई पोर्टल पर पैन कार्ड अप्लाई करने की सुविधा दी गई है, जहां से आप कर क्यूआर युक्त पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

Note – अगर आपने पहले से ही पैन कार्ड बना रखा है तो आप पुनः पैन कार्ड के लिए अप्लाई ना करें बल्कि आप अपने पैन कार्ड को अपग्रेड करें।

QR कोड वाले पैन कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई!

अगर आप भी क्यूआर कोड वाला पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आप बिना परेशानी नीचे दी गई आसानी स्टेप्स को पढ़कर, इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आयकर विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं।
  • अब इसके बाद आगे Quike Links दिखेगा, फिर Instant ePAN पर क्लिक करें।
  • अब आगे नया पेज खुलेगा, अब वहां पर Get a ePAN पर क्लिक करें।
  • अब ई-पैन कार्ड अप्लाई करने का एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा, यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर डालें और Validate पर क्लिक करें।
  • अब अपने आधार कार्ड रजिस्टर्ड नंबर पर मिले OTP को डालें और सबमिट करें।
  • OTP वेरीफिकेशन कंप्लीट हो जाने के बाद आपके आधार कार्ड की डिटेल्स आ जाएगी।
  • डीटेल्स का मिलान करें और उसके बाद फाइनल सबमिट करें।
  • इसके बाद आपको एक नंबर मिलेगा उसे नोट करें, जिससे आप पैन कार्ड ट्रैक भी कर सकते हैं।

पैन कार्ड अप्लाई करने के 24 घंटे के अंदर आप अपने पैन कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको पैन कार्ड डाउनलोड करना होगा, डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। 

क्यूआर कोड वाला PAN Card Download कैसे करें?

क्यूआर कोड वाला PAN Card डाउनलोड करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दिया गया है, प्रक्रिया के पढ़कर पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  • QR पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आयकर विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं।
  • अब इसके बाद आगे Quike Links दिखेगा, फिर Instant ePAN पर क्लिक करें।
  • अब आगे नया पेज खुलेगा, अब वहां पर Download ePAN पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना आधार कार्ड नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब अपने आधार कार्ड रजिस्टर्ड नंबर पर मिले OTP को डालें और सबमिट करें।
  • वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद पैन कार्ड आ जाएगा।
  • पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए View PAN Card या Download ePAN Card पर क्लिक करें।

Quick Links & Refrences

उपयुक्त जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के E Filling Portal से QR कोड के साथ इंस्टेंट पैन कार्ड अप्लाई करने के बारे में है। अधिक जानकारी के लिए आफिशियल पोर्टल विजिट करें।

Leave a Comment